कभी देखता हूँ जैसा
वह लिखा
देखना चाहता हूँ जैसा
-वह भी कभी
दिखाना चाहते हैं कैसा
वे मुझको
वह भी लिखा
पर इस सबमें
कहीं नहीं मैं दिखा।
अब मैं कैसा दिखता हूँ
अपने को
वैसा लिखता हूँ
मेरे दिखने में दिखेगा
जो दिखता-देखता है मुझे
जिसमें मैं दिखता हूँ लेकिन
तुम वही दर्पण हो
इसलिए लिखना सभी मेरा
तुम्हें अर्पण हो
तुम्हारे ज़रिए जो भी दिखता है
मैं देख पाता हूँ
कविता में इसीलिए
कविता से देखी
दुनिया
बन जाता हूँ।