Last modified on 14 सितम्बर 2008, at 23:44

तुरन्त / नोमान शौक़

जहाँ तक जल्द हो सके
बंद कर देनी चाहिये
मक़तूल की आँखें

वरना
सफ़ेदपोशों की तस्वीरें
जम जाती हैं
काली पुतलियों पर
तुरन्त !