Last modified on 12 अक्टूबर 2009, at 17:36

तू किसी और / सैयद शहरोज़ क़मर

तू किसी और के ख़्वाबों की
हसीं ताबीर सही
मेरे ख़्वाब तेरे तख़य्युल
से सजे रहते हैं