Last modified on 17 सितम्बर 2018, at 18:00

तृप्ति-अतृप्ति / शिवराम

आदर
उम्मीद से सौ गुना अधिक
प्यार
चाहत से बहुत-बहुत कम
यही तृप्ति-अतृप्ति
अपनी ज़िंदगी का दम-खम
पल-पल को जिया
विष भी-अमृत भी
यूँ नहीं
तो यूँ पिया
असंतुष्ट भी हूँ
संतुष्ट भी
जो पाना चाहा नहीं मिला
जो करना चाहा कर लिया