तेरा दुनिया में आना
धरती का बोझ बढ़ाना है
तू न आती तो अच्छा होता
बोझमुक्त हो धरती
होती हैं इस लिए
भ्रूण की हत्याएँ
भावुकतावश
तुझे दुनिया में आने भी दूं तो
गोदान, भूदान की तरह
कन्यादान ही करूंगा तेरा
दान के साथ
दहेज भी दूंगा
तब तुझे लेने वालों का
मुंह बंद होगा
दान का मोल नहीं होता
लेने वाला जब चाहे तब
खोटे सिक्के - सा
तुझे लौटा भी सकता है
तेरा होना
न होना
मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर होगा
यदि लेने वाले के लिए
तू कामधेनु न बन पायी तो ...
सदा इस भय से ग्रस्त रहूंगा
मैं
भयमुक्त , आश्वस्त रहूं
इस लिए तू
चुप रहेगी , आसूं पियेगी
अत्याचार सहेगी
और एक दिन
जला दी जायेगी
अन्ततः
एक पुरूष के द्वारा ही
धरती तेरे भार से मुक्त होगी
तब मैं सोचूंगा कि
बरसों पहले यदि
भ्रूण हत्या कर दी होती तो
अच्छा होता
अपनी बेटी के शोक में
आज यूं न रोता