Last modified on 7 मई 2010, at 22:01

तेरा वह अनुरोध / अनातोली परपरा

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: अनातोली परपरा  » संग्रह: माँ की मीठी आवाज़
»  तेरा वह अनुरोध

"मर रहे हैं हम सब"--
यह कहा तूने कुछ ऐसे
कर रही हो मुझ से तू यह अनुरोध जैसे

स्वर्ग तुझे जाने दूँ
मैं अपने से पहले
और कह रही हो मुझ से
तू इस नरक में ही रह ले