Last modified on 13 अगस्त 2019, at 16:35

तेरी आँखों का अजब तुर्फ़ा समाँ देखा है / हबीब जालिब

तेरी आँखों का अजब तुर्फ़ा समाँ देखा है
एक आलम तिरी जानिब निगराँ देखा है

कितने अनवार सिमट आए हैं इन आँखों में
इक तबस्सुम तिरे होंटों पे रवाँ देखा है

हमको आवारा ओ बेकार समझने वालो
तुमने कब इस बुत-ए-काफ़िर को जवाँ देखा है

सेहन-ए-गुलशन में कि अँजुम की तरब-गाहों में
तुमको देखा है कहीं जाने कहाँ देखा है

वही आवारा ओ दीवाना ओ आशुफ़्ता-मिज़ाज
हम ने 'जालिब' को सर-ए-कू-ए-बुताँ देखा है