Last modified on 17 जुलाई 2013, at 17:58

तेरी यादें / उमा अर्पिता

रिमझिम फुहारों-सी
तेरी यादों ने
छुआ है,
जब-जब...
ज्येष्ठ में भी
खिलखिला के,
हँसा है सावन
तब-तब...