तेरी राह में क़ैदखाने पड़ेंगे
मगर तुझ को ख़तरे उठाने पड़ेंगे
अभी ख़ून से शेर लिखने है तुझको
क़लम हड्डियों के बनाने पड़ेंगे
कहीं सो न जाए सुबह के मुसाफ़िर
तुझे रात भर गीत गाने पड़ेंगे
अगर तू ही चुप हो गया इस सदी में
हमें रोज़ आंसू बहाने पड़ेंगे
यह महफ़िल है इस का तकाज़ा यही है
तुझे दर्द अपने भुलाने पड़ेंगे
तू शायर है,मुफ़लिस है, ख़ुद्दार भी है
तुझे ग़म से रिश्ते निभाने पड़ेंगे
दियों से न मिट पायेगा यह अंधेरा
हमें दिल भी अपने जलाने पड़ेंग