Last modified on 5 मार्च 2009, at 12:06

तेरे जाने के बाद/ मासूम शायर

तेरे जाने के बाद दिल फिर उन्हीं रास्तों पर निकल गया है
बहुत कुछ वही है, बहुत कुछ बदल गया है
वही समंदर, वही समंदर का किनारा
और किनारे पर वही दरख़्त खड़े हैं
इन सबसे बढ़ कर रेत पर तेरे कदमों के निशान हैं
जिन पर आज भी किसी और के पैर नहीं पड़े हैं
तेरे जाने के बाद दिल फिर उन्हीं रास्तों पे निकल गया है