टूट गया है
बटन पैंट का,
तोंद निकल आई।
कभी कोयला,
कभी यूरिया,
कभी घास खाते
तुम तो अपनी
आमदनी से,
ज्यादा ही पाते।
भरा नहीं पर
कभी तुम्हारा,
बड़ा पेट भाई।।
जहाँ मिला
मुँह मार-मारकर,
खाते रहे चने।
इसी तरह तुम
इस दुनिया में,
धन्ना सेठ बने।
देते हो कौड़ी
पर ले-लेते
पाई -पाई।।
ज्ञानवान हो,
तुम्हें पता है,
सब कुछ नश्वर है।
फिर भी लिप्सा-
स्वार्थ-लोभ की,
बनती पिक्चर है।
क्योंकि तुम्हें तो
नित्य चाहिए,
दौलत हरजाई।।