Last modified on 2 फ़रवरी 2009, at 14:46

तो मैं उठा / वेणु गोपाल

अपनी ही राख में से
उठा करता था
फ़ीनिक्स

कहानी में हर बार

जब
नहीं उठा वह
इस बार

तो
मैं उठा
नई कहानी लिखने के लिए।