Last modified on 17 सितम्बर 2019, at 03:38

त्रिशंकु / समृद्धि मनचन्दा

कितने ही द्वार
बड़े उद्गार से
तोड़कर निकले

तन्द्रा नहीं
हम भँवर थे
सब झकझोर कर निकले

न ज़मीन मिली
न नभ अपना
हम त्रिशँकु संसार छोड़कर निकले