Last modified on 2 अगस्त 2010, at 11:06

थपेड़े / अजित कुमार

शंख को
लहरों के थपेड़े मिलते
जितने ही तेज़ और तीखे,
उतना ही सख़्त
बन जाता है खोल ।

आपकी बला से ।

आप तो लेटे रहिए
थुलथुली काया में
समेटे
लिजलिजा मन ।