Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:41

थाना परिसर में / नासिर अहमद सिकंदर

जब्ती गाड़ियाँ
खड़ी हुई हैं
थाना परिसर में
एक ट्रक है
तीन टेम्पो
चार स्कूटर
छह साइकिलें
ट्रक खड़ा बरसों से
टूटा स्टियरिंग
टेंपो भी कई दिनों से
तीनों चक्के पिचक गए हैं
स्कूटरों का हाल बुरा
साइकिलों तक की
हालत बिगड़ी
गति रही फितरत जिनकी
रफ्तार रही पर्याय
स्थिर हैं स्थिर
मानो जैसे
लाशें पड़ी हों
थाना परिसर में।