Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 18:51

थोड़ा बहुत है / राग तेलंग

आसपास बहुत है
जरूरत थोड़े की है

थोड़ा भी बहुत है

फिर बहुत भी तो थोड़ा-सा है

फिर थोड़ा कहना
बहुत को
बिल्कुल ठीक है

यानी
थोड़ा-बहुत
दोनों बराबर हैं

फिर तो
थोड़ा ही
बहुत हुआ

है ना !