Last modified on 3 जनवरी 2017, at 16:32

दन्तकथा वाले रास्ते / सरबजीत गर्चा / सलील वाघ

दन्तकथा वाले रास्ते हैं तुम्हारे
आँखें परिकथाओं वाली
लोककथा वाला अस्तित्व है तुम्हारा
    मेरे आर
    मेरे पार

लिपि है तुम्हारी अंग-अंग कविता तुम्हारी मातृभूमि
निरामय मितभाषी सहवास
आत्मसंकल्पना की छावनी

मूल मराठी से अनुवाद : सरबजीत गर्चा