Last modified on 25 अप्रैल 2010, at 09:53

दबाना मत कि उसका, आँख से झरना ज़रूरी है / नीरज गोस्वामी


कभी ऐलान ताक़त का, हमें करना ज़रूरी है
समंदर ओक में अपनी, कभी भरना ज़रूरी है

उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे
दबाना मत कि उसका, आँख से झरना ज़रूरी है

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहाँ मरना ज़रूरी है

किसी का ख़ौफ़ दिल पर, आजतक तारी न हो पाया
किया यों प्यार अपनों ने लगा डरना ज़रूरी है

दुखाना मत किसी का दिल, ख़ुशी चाहो अगर पाना
ज़रा इस बात को बस, ध्यान में धरना ज़रूरी है

कहीं है भेद "नीरज" आपके कहने व करने में
छिपाना आँख को सबसे, कहाँ वरना ज़रूरी