Last modified on 2 अगस्त 2010, at 11:08

दम / अजित कुमार

उसने दम लगाकर
जब शंख को बजाया,
एक पतली-सी
’पींऽऽऽ’
के साथ
दम ही निकल गया ।