Last modified on 9 जनवरी 2011, at 21:09

दर्पण हुआ पानी / केदारनाथ अग्रवाल

थककर
बहाव का पानी
थिराव में थमकर
दर्पण हो गया
तुम्हारे दर्शन का मुखापेक्षी

रचनाकाल: २३-१०-१९७०