रिश्ते-नाते, आपसदारी
सूली सभी चढ़े
जंगल की चौहद्दी टूटी
सहमे गाँव खड़े
दिन भर हुए मुकदमे
कितने बँटवारे-हिस्से
रोज़ सुनाते बूढ़े बच्चों को
बालिग़ किस्से
सूख गया पानी आँखों का
पोखर हुए गढ़े
नये-नये पैबन्दों वाले
सबके हैं छाते
आधी-परधी रोटी
लेकिन लंबे हैं ख़ाते
बँटे खेत-खलिहान
रोज़ गेहूँ के भाव चढ़े
पाँवों के नीचे गड्ढे हैं
सब उनको ढाँपें
टूटी छत पर बिछा रहें हैं
सड़ी हुई झाँपें
दस्तावेज़ महल के
लेकिन उनको कौन पढ़े