Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:14

दाँत / नासिर अहमद सिकंदर

मुंह के बत्तीस दाँतों में
जहाँ जहाँ खाली जगहें
या टूटे, मसूढ़े छोड़े दाँतों के स्थान
भर सकती वहाँ-वहाँ
गुस्से की किट-किट
झल्लाहट, झुंझलाहट
यहाँ टूथपेस्ट के विज्ञापन की मक्कार
हँसी नहीं ठहर सकती
बरखुरदार !