तुमने सीखा, उसने सीखा,
सबने सीख लिया कंप्यूटर।
फिर मैं क्यों पीछे रह जाऊँ?
दादी बोल रही है हँसकर।
लो, दादी ने शुरू किया जी
दादी सीख रही कंप्यूटर,
ए-बी-सी-डी टाइप करके
बोली आहा, कितना सुंदर!
दादी चित्र बनाएगी अब
रंग-रंग के मॉनीटर पर,
फिर सीखेगी मेल भेजना
दादी सीख रही कंप्यूटर!