Last modified on 6 सितम्बर 2020, at 22:26

दादू का चश्मा / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

यह दादू का चश्मा है।
इसमें छुपा करिश्मा है।
इसे लगा लो तो मेंढक,
दिखता हाथी जितना है।