Last modified on 13 अगस्त 2013, at 11:18

दावा / धनंजय वर्मा

पथरिया पहाड़ी की ऊँचाई पर
आज हम
उन्नत मन, उन्नत सिर
नीचे गहरी खाई को
हिकारत से देखते हैं ।

धरती ने
गहरी खाई तक धँस कर
हमें यह ऊँचाई दी है...।

ताल ठोंक कर
खाई पर दावा है,
हम उससे ऊँचे हैं... ।