Last modified on 14 मई 2018, at 11:03

दिख रहे हैं लोग यूँ / नईम

दिख रहे हैं लोग यूँ घाटों, मुहानों पर,
किंतु कोई भी नहीं अपने ठिकानों पर।

जो जहाँ पर भी मिला
खिसका धुरी से,
साँस के रिश्ते नहीं
अब बाँसुरी से।

कल तलक घर-द्वार से खुलकर मिले जो-
आजकल ताले पड़े हैं उन मकानों पर।

भौंकते मुँह
काट खाने पर उतारू,
मारने पर
और मरने पर उतारू।

बाँस डाले भी न मिलती थाह इनकी अब,
इन दिनों ये दिख रहे बैठे मचानों पर।

काटकर, कटकर खड़े
संदर्भ से हम,
अर्थ की बलि दे रहे हैं
गर्भ से हम।

जीवितों को छोड़ क़ाफिर आजकल अक्सर
लड़ रहे हैं महाभारत ये मसानों पर।