Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 20:31

दिनकर राव टोपी संभालो !! / राग तेलंग

दिनकर राव !
तेज हवा बुझा देगी
तुम्हारे महल के कंगूरों की
नकली रोशनियां
याद रहे
हवा किसी की नहीं

हवा तेज चलेगी
तो अपने साथ
कई जीवन की
संभावनाओं को भी लिए जाएगी और निश्चत ही कहीं पनपा देगी

तेज हवा में ही
सुरक्षित किनारे लग जाएंगे
अंडे देने को बेताब
घोंघे और कछुए

हवा तेज होगी तो
इन थकी सांसों में
राहत आ ठहरेगी
और जुटेगी
उतनी ज्यादा हिम्मत

यह कहने के लिए कि-

हवा तेज चलता है दिनकर राव !
टोपी संभालो
उड़ जाएगा !!

  1. श्री अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म अग्निपथ के एक डायलाग को याद करते हुए