दिन
लिख रहे हैं धुंध
कुंद हो रहा उजास
आस क्या करे?
पहाड़
पढ़ रहे हैं बर्फ
सर्द पड़ी रही उमंग
रंग क्या करे?
सूर्य
दे रहा दग़ा
जगा न भोर का हुलास
हास क्या करे?
रक्त
रेत पर लुटा
उगा न गंध न पराग
राग क्या करे?
धूप
बादलों में रोए
ढोए मिन्नतें हज़ार
प्यार क्या करे?