पंख लगाकर आते हैं दिन जाड़ों के।
फुर्र-फुर्र उड़ जाते हैं दिन जाड़ों के।
कट-कट-कट-कट दाँत कटा-कट,
बाहर निकलो धूप सफाचट,
बड़ी मुसीबत लाते हैं दिन जाड़ों के।
गर्म पकौड़े भर-भर थाली,
चाय साथ में भर-भर प्याली,
दे कोई तो भाते हैं दिन जाड़ों के।
हर कमरे में हीटर, गीजर,
सूट, रजाई, कंबल, स्वेटर,
हों तब ही घबराते हैं दिन जाड़ों के।