Last modified on 9 जनवरी 2011, at 09:26

दिन बीत गया / केदारनाथ अग्रवाल

दिन, बीत गया,
अब रीत गया,
जमुना-जल के छलके-छलके
मृग-मारुत के पग से चलके
हलके-हलके बिजना झलके

रचनाकाल: ०७-०२-१९५६