Last modified on 7 अक्टूबर 2015, at 01:01

दिन में कभी आराम नहीं है / कांतिमोहन 'सोज़'

दिन में कभी आराम नहीं है ।
दर्द की लेकिन शाम नहीं है ।

पी के लहू परवान चढ़ेगा
इश्क़ है ये इल्हाम नहीं है ।

शख़्स है वो मख़्सूस यक़ीनन
राहे-मोहब्बत आम नहीं है ।

आज तो सूरज क्या निकलेगा
हाथ में अपने जाम नहीं है ।

आप सफ़ाई क्यूँ देते हैं
आप पे कुछ इलज़ाम नहीं है ।

काश कोई तातील<ref>छुट्टी</ref> ही होती
आज तो कोई काम नहीं है ।

दम लेकर चलना है आगे
सोज़ अभी नाकाम नहीं है ।।

शब्दार्थ
<references/>