Last modified on 22 जुलाई 2016, at 09:04

दिन में साए रात के रातों को ये झिलमिल है क्या / संजय चतुर्वेद

दिन में साए रात के रातों को ये झिलमिल है क्या
देख तो आदम तेरी उम्मत का मुस्तक़बिल है क्या

ये नुमाइश औरतों की दिल में बच्चों के ज़हर
है ख़ुदी का कारनामा तो ख़ुदा बातिल है क्या

लोग ले आए हैं सहरा में समन्दर का सराब
बदचलन ऐसे सितारे रौशनी ग़ाफ़िल है क्या

इस हरारत में कहीं बौरा गया है आदमी
बेदिली गिरती हुई उम्मीद का हासिल है क्या

1996