Last modified on 12 दिसम्बर 2007, at 03:04

दिन सहज ढले / त्रिलोचन

आओ इस आम के तले

इस घास पर बैठें हम

जी चाही बात कुछ चले

कोई भी और कहीं से


बातों के टुकड़े जोड़ें

संझा की बेला है यह

चुन-चुनकर तिनकें तोड़ें

चिन्ताओं के । समय फले ।


आधा आकाश सामने

क्षितिज से यहां तक आभा

नारंगी की । सभी बने ।


ऐसे ही दिन सहज ढले