Last modified on 13 दिसम्बर 2011, at 22:31

दिमागी मरुस्थल ! / रमेश रंजक

दिमाग़ी मरुस्थल
पौदे लगाने से नहीं जाता

रोग भीतर, ऊपरी उपचार
शुद्ध अवसरवाद का हथियार

इस तरह का
नाट्य-रूपक नहीं भाता

नींद की ये गोलियाँ हैं व्यर्थ
खोजना है ज़िन्दगी का अर्थ—

उठ ! बदलने को
समूचा बही-खाता