Last modified on 13 अगस्त 2019, at 02:55

दिल-ए-पुर-शौक़ को पहलू में दबाए रक्खा / हबीब जालिब

दिल-ए-पुर-शौक़ को पहलू में दबाए रक्खा
तुझसे भी हमने तिरा प्यार छुपाए रक्खा

छोड़ इस बात को ऐ दोस्त कि तुझ से पहले
हमने किस-किस को ख़यालों में बसाए रक्खा

ग़ैर मुमकिन थी ज़माने के ग़मों से फ़ुर्सत
फिर भी हमने तिरा ग़म दिल में बसाए रक्खा

फूल को फूल न कहते सो उसे क्या कहते
क्या हुआ ग़ैर ने कॉलर पे सजाए रक्खा

जाने किस हाल में हैं कौन से शहरों में हैं वो
ज़िन्दगी अपनी जिन्हें हमने बनाए रक्खा

हाए क्या लोग थे वो लोग परी-चेहरा लोग
हमने जिनके लिए दुनिया को भुलाए रक्खा

अब मिलें भी तो न पहचान सकें हम उनको
जिन को इक उम्र ख़यालों में बसाए रक्खा