बड़ी हो गई अब यह छोड़ो
नानी गाय, कबूतर उल्लू
अरे चलाती में कम्प्यूटर
मत कहना अब मुझको लल्लू।
छोटे स्कूल नहीं अब जाना
बड़े स्कूल अब जाऊंगी में
पापा-मम्मी नहीं रोकना
साइकिल भी चलाऊंगी में।
बड़ा मज़ा आएगा वाव
पानी-पूरी खाऊंगी में
नहीं लगेगी अब तो मिर्ची
दीदी को बतलाऊंगी में।