Last modified on 15 सितम्बर 2008, at 00:15

दीपक राग / नोमान शौक़

एक टूटी हुई आस की
रुक-रुक के चलती नब्ज़ पर
उंगलियाँ जला रहा हूं मैं
रात के अनंत अंधियारे में।