Last modified on 16 मई 2022, at 23:51

दीपावली के दीप ने / हरिवंश प्रभात

दीपावली के दीप ने, ज्योति को जगा दिया,
अंधकार का गला प्रकाश ने दबा दिया।

जितना दिल में प्यार है, भाये उतनी रोशनी
रजनीभर जले दीया, जगमगाये रोशनी
आज सारी नफरतों को प्यार से बुझा दिया।

उत्साह और उमंग से यह भरा त्योहार है,
एकता में शक्ति कहती दीपों की कतार है,
हम भी गले मिलके कहें भेद भाव मिटा दिया।

खिलता रहे वतन-चमन आज नयी आस ले
आसमान से कहो वो धरती से प्रकाश ले
होंठ प्यासे ना रहें, एक सुरसरी बहा दिया।

खत्म हो आतंकवाद, सम्पूर्ण संसार से
लौटे नहीं निराश हो कोई किसी के द्वार से
‘प्रभात’ प्रेम के बिना, कौन है सदा जिया।