Last modified on 22 मई 2018, at 14:35

दीप जले / बालकृष्ण गर्ग

टिमटिम-टिमटिम दीप जले,
लगते सबको बड़े भले।
आई है दीवाली आज,
अँधियारे ने हाथ मले।
नन्हें-मुन्नों के हाथों
फुलझडियों के फूल खिले।
नहीं मिठाई के आगे-
रोटी की अब दाल गले!
[लोटपोट, सं। 500; 25 अक्तूबर 1981]