Last modified on 2 मई 2017, at 18:57

दीवाली आयी / अनुभूति गुप्ता

दीवाली आयी,
दीवाली आयी,
साथ ढेर सारे
पटाखें लायी।

नए-नए
पकवान बनेंगे,
झिलमिल-झिलमिल
दीये जलेंगे।

दीवाली आयी,
दीवाली आयी,
जेबों में भरकर
खुशियाँ लायी।

काजू बर्फी
घर पर आयेगी,
हर जगह रौनक
खूब छायेगी।