Last modified on 22 जुलाई 2019, at 22:24

दुःख / कुँअर रवीन्द्र

मुझे दुःख नहीं होता
ईसाइयों के मारे जाने पर
मुसलमानो या हिंदुओं
या फिर यहूदियों के मारे जाने पर
मुझे दुःख नहीं होता
 
मुझे बहुत दुःख होता है
सिर्फ
इंसानों के मारे जाने पर