इस हंसाने वाले जोकर की तस्वीर तो देखो
उतार ली है किसी ने उसकी दुख भरी मुद्रा में
मालूम नहीं क्यों यह भयभीत है
अभी तक इसने अपने चेहरे का मेकअप भी नहीं बदला है
काम करते-करते गुस्से से बाहर आ गया हो शायद
या काम खत्म करते ही
कोई परेशानी याद आ गयी हो
अभी वह बिल्कुल अकेला है बैठा है एक बेंच पर
अपने ढ़ीले-ढ़ाले कपड़ों में
सिर से हैट भी अलग नहीं कर पाया है
ना ही दे सका है हाथों से सहारा ठुड्डियों को
इसी बीच किसी ने उसकी तस्वीर उतार ली
मेकअप में उसका असली चेहरा छुपा हुआ
महसूस होता है जैसे सारे जोकर उदास हों दुनिया के
ठीक उसके पीछे तम्बू दिखता है
और लगता है उसकी सारी उदासी
गिरी हुई सर्कस पर।