Last modified on 8 अप्रैल 2017, at 17:30

दुख का विरह / शुभा

कहाँ है वह दुख
चट्टानों से टक्कर मारता
भरी-पूरी नदी जैसा

और ये क्या है
बून्द-बून्द टपकता
मरे हुए साँप के
विष जैसा।