Last modified on 22 जनवरी 2024, at 21:52

दुख हैं अभी हराम / कुमार सौरभ

हवा में बुनियादी मुद्दे हैं
हवा आप भी खाइए
रामलला दुविधा में न पड़िए
हो निश्चिंत विराजिए
भूख बेकारी लाचारी और
सारे दुख हैं अभी हराम
आएँ मिलकर धुजा उठाएँ
बोलें जय-जय-जय श्री राम!