Last modified on 12 सितम्बर 2015, at 14:28

दुनिया का चेहरा / राजा खुगशाल

एक समय था
जब दुनिया के दो चेहरे थे
यूनान के देवता ज़ेसस कीतरह

एक चेहरा बिल्कुल ख़ामोश
दूसरा बेहद बुलन्द
एक चेहरा एकदम सौम्य
दूसरा गुस्से से तमकता हुआ हर समय
एक चेहरा ख़ुशी से मुस्कराता हुआ
और दूसरा दुखी
आँसू बहाता हुआ दिन-रात

लेकिन वह समय अब नहीं रहा
अब पहचान नहीं सकते हम
दुनिया का चेहरा
जैसा चाहें वैसा देख सकते हैं
जो चाहें वह चेहरा दे सकते हैं दुनिया को

बेहद आसान है अब चेहरा बदलना
चेहरा ओढ़ना
चेहरा बेचना और ख़रीदना
अब एक चेहरे पर कई चेहरे हैं

बेहद आसान है अब चेहरा बदलना
जब किसी के पास अपना चेहरा न हो
जब दुनिया के अनेक चेहरे हों
और चेहरे का हर भाव
बाज़ार में बिकता हो ।