Last modified on 24 मई 2017, at 13:32

दुनिया के बच्चे / अमर सिंह रमण

दुनिया के बच्चे मन के सच्चे,
काम करो तुम अच्छे अच्छे।

दिल में करो तुम सबके सवेरा,
जग में होवे आदर तेरा।
खेलो कूदो खुशी मनाओ,
ठीक समय पर भोजन खाओ।

पढ़ने में मन खूब लगाओ,
पढ़-लिखकर ज्ञानी बन जाओ।
देते हैं परिचय हम नादान,
हम बच्चे हैं घर की शान।