धान के नन्हे पौधे
कमर-भर पानी में
डुबकी लगा रहे हैं
लोट-लोट जाती है
लम्बी... छरहरी... हरी
मूज...
छोटे-बड़े
काले-गोरे
सभी पेड़
पहन रहे हैं
साफ़-सुन्दर
हरे वस्त्र
हिलकोरें ले रहा है
काई से आधा हरा
आधा सफ़ेद तालाब
झीगुर बजा रहे हैं
शहनाई...
बूँदें नाच-गा रही हैं
मेढ़क चीख़-चीख़कर
बता रहे है सबको
लौट आई है
सावन भईया की बारात
लेकर दुल्हन बरसात...।