Last modified on 3 फ़रवरी 2010, at 22:26

दुष्यन्त / परिचय

भारत पाक सीमा पर कस्बे केसरीसिंहपुर में 13 मई 1977 को जन्म। किसान परिवार का होकर भी शब्दों की खेती करने के संस्कार पता नहीं कहाँ से आ गए।

एक असफल प्रेम, कई अधूरे काम, कई जानलेवा रूचियाँ। जयपुर के अलावा दिल्ली और मुबई में भी काफी वक़्त ख़राब किया। एक कविता संग्रह 2005 में प्रकाशित, पहली कहानी पिछले साल 'परिकथा' में प्रकाशित हुई। अपने नाम से और दूसरे नामों से अखबार, टी०वी०, रेडियो और फिल्मों के लिये ख़ूब लिखा है। एक त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका 'शब्दक्रम' के संस्थापक संपादक, इतिहास में एम०ए० नेट, जे०आर०एफ०, पी०एच०डी० हैं।

इतिहास पढाया पर फिलहाल पेशे से पत्रकार हैं। पत्रकारिता और पटकथा लेखन के बुनियादी संस्कार आलोक तोमर से, उनकी सरपरस्ती में 'एस-वन' चैनल और 'सीनियर इंडिया' पत्रिका में काम करने के बाद इन दिनों जयपुर में 'डेली न्यूज़' अख़बार की संडे मेगजीन के प्रभारी हैं। वेब पत्रिकाओं 'कृत्या', 'अनुभूति' आदि में कविताएँ प्रकाशित। एकाधिक फिल्मों से लेखक के तौर पर जुड़ाव।

आजकल एक उपन्यास की रचना में लगे है।

संपर्क -43-17-5, स्वर्णपथ, मानसरोवर, जयपुर

मो-91-़9829083476

ई-मेल- dr.dushyant@gmail.com