Last modified on 29 अगस्त 2013, at 17:59

दुस्वप्न का जन्मान्तर / रति सक्सेना

एक स्वप्न से
छुटकारा पाने को
इंतजार किया
सुखद स्वप्न का

एक स्वप्न से
दूसरे की यात्रा ही
क्या जन्मान्तर है?