दूध-जलेबी जैसे बोल / प्रकाश मनु

मेरा भैया गोलमटोल,
दूध-जलेबी जैसे बोल।
दिन भर करता है शैतानी,
रोता जैसे फूटा ढोल।
जब-जब बजता फूटा ढोल,
सारा घर तब उठता डोल!

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.